दुनियाभर में 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को किया गया जनता कर्फ्यू का आह्वान पूरी तरह सफल रहा। प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर आदि सभी प्रमुख शहरों में नागरिक स्वेच्छा से सुबह से शाम तक अपने घर से बाहर नहीं निकले। हालांकि इंदौर में कुछ लोगों ने रैली के रूप में एकत्रित होकर इस पहल के मकसद पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाम के पांच बजते ही नजारा बदल गया। लोग छत और बालकनी में एकत्रित हो गए और थाली व घंटी बजाकर डाॅक्टर, नर्स व उन सरकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, जो कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इन जिलों में लॉकडाउन
भोपाल, जबलपुर , सिवनी, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, बालाघाट , नरसिंहपुर , टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, नीमच, होशंगाबाद , सागर, दमोह, छतरपुर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, आलीराजपुर, गुना, विदिशा, रायसेन, सिंगराैली, सतना, राजगढ़, झाबुआ।
इन्होंने देशभर में इंदौर को किया शर्मिंदा
शाम करीब 5 बजे पाटनीपुरा से युवाओं का जुलूस गुजरा तो इन्हें देखने के लिए आसपास के लोग भी सड़क पर जुट गए। हाथ में तिरंगे लिए ये लोग पाटनीपुरा से मालवा मिल की ओर गए। वहीं, दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग वाहनों से राजबाड़ा भी पहुंच गए। ये लोग ऐसे जश्न जना रहे थे जैसे कि इंदौर ने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो। ऐसा शाम लगभग 6 बजे तक तक चलता रहा।
बुधवार तक बंद रहेंगे इंदौर के सभी बाजार
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार से 25 मार्च तक इंदौर में स्वघोषित लॉकडाउन रहेगा। व्यापारिक संगठनों ने अपने बाजार बुधवार तक बंद करने की घोषणा कर दी है, साथ ही यह ऐलान भी कर दिया है कि इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इसे बढ़ाकर 31 तक कर देंगे।
दुबई से लौटे 112 यात्रियों को घर भेजा, हाथ पर लगाई सील
दुबई फ्लाइट से शुक्रवार को इंदौर लौटे 112 यात्रियों को 24 घंटे आइसोलेशन में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उनके हाथों पर 4 अप्रैल तक के लिए आई केयर फॉर इंदौर, होम क्वारेंटाइन की सील लगाई गई है। इन्हें 4 अप्रैल तक घर पर ही रहना होगा।